Chana Ki Chutney: क्या आप अपने खाने या स्नैक्स में कुछ नया टेस्ट ऐड करना चाहते है? तो ये चना की चटनी बेस्ट रेसिपी हैं. इसे आप सुबह के नाश्ते या लंच के साथ सर्व कर सकते हैं. ये चटनी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं, क्योंकि चना में प्रोटीन और फाइबर भरपूर होता है.ऐसे में चना चाट, चना मसाला और चना की सब्जी नहीं, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए घर पर आसानी से चना की चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे|

चना की चटनी बनाने की सामग्री क्या है?

चना – आधा कप (भुना हुआ)

 

नमक – स्वाद अनुसार

 

लहसुन की कलियां – 5-6

 

हरी मिर्च – 2

 

सरसों का तेल – 1 चम्मच

 

पानी – जरूरत के अनुसार

चना की चटनी बनाने की विधि क्या है?

चना की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में चना, नमक, लहसुन की कलियां, हरी मिर्च और पानी डालकर पीस लें अब इसे एक कटोरी में निकालकर ऊपर से सरसों का तेल मिक्स करें. तैयार है टेस्टी और हेल्दी चना की चटनी.इसे चावल-डाल या इडली डोसा के साथ सर्व कर सकते हैं|

 

 

.

 

By ANJALI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *