डॉ. विनोद कश्यप, डायटीशियन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ  (सचिव साथी वेलफेयर केयर सोसायटी) 

माँ का प्रथम दूध नवजात शिशु के लिए अति आवश्यक है क्योंकि इसमें अमृत के समान क्लोस्टरम पाया जाता है जो कि नवजात शिशु के लिए सर्वांगीण पोषण प्रदान करता है और उसकी सही विकास और सुरक्षा में मदद करता है।

माँ का दूध शिशु को आवश्यक पोषण, प्रतिरक्षण, और बुढ़ापे तक अनुकूलन करने में मदद करता है और उसे विभिन्न रोगों से सुरक्षित रखता है। इसमें क्लोस्ट्रम और अन्य पौष्टिक तत्व भी होते हैं जो शिशु के लिए लाभकारी होते है,क्लोस्ट्रम में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले लैक्टोफेरिन और इम्यूनोग्लोबुलिन भी होते हैं, जो बच्चो में आजीवन रोग प्रतिरोधक के रूप में कार्य करता है और इंफेक्शन से बचाने में मदद भी करता हैं। यह दूध को पूरा करने और शिशु को सही पोषण प्रदान कर के शिशु को हृष्ट पुष्ट,ऊर्जावान,दीर्घायु निरोगी बनाए रखने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।अतः मां का प्रथम स्तनपान आप के शिशु के लिए अमृत के समान है।

By AMRITA

One thought on “अमृत है मां का प्रथम दूध -(डॉ. विनोद कश्यप)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *