बच्चों को सर्दी-खांसी होना बहुत आम बात है, खासकर मौसम बदलने पर. धीरे-धीरे हल्का ठंड का एहसास बढ़ने लगा है, इसके साथ ही पेरेंट्स की चिंता भी बढ़ने लगी है. अब, अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है.आइए जानते है बच्चे की खांसी को जल्दी ठीक करने के लिए क्या किया जा सकता है और इस दौरान किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

छोटे बच्चे को हल्की खांसी होने पर माता-पिता उसे कफ सिरप देना शुरू कर देते हैं, जबकि ये सुरक्षित नहीं है. कुछ मामलों में कफ सिरप बच्चों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में खांसी को ठीक करने के लिए आप कुछ और आसान और सुरक्षित तरीके आजमा सकते हैं. जैसे-बच्चे को हाइड्रेट रखेंपीडियाट्रिशियन बताते हैं, सबसे पहले बच्चे को हाइड्रेट रखें. खांसी या सर्दी के दौरान बच्चे के शरीर में पानी की कमी न होने दें. इसके लिए मां का दूध, गुनगुना पानी, सूप या दाल का पानी देना बहुत फायदेमंद होता है.

हल्का और गरम खाना दें ठंडा या तला-भुना खाना देने से खांसी बढ़ सकती है. इसलिए बच्चे को गरम सूप, दाल का पानी या खिचड़ी जैसी चीजें दें. ये पचने में आसान होती हैं और गले को आराम देती हैं.

सलाइन नेजल ड्रॉप्सअगर बच्चे की नाक बंद है, तो सलाइन नेजल ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें. यह नाक खोलने का सबसे सुरक्षित तरीका है, खासकर छोटे बच्चों के लिए.

स्टीम इनहेलेशन करवाएं (सावधानी से)हल्की भाप लेने से बच्चे की कंजेशन (जमाव) में राहत मिलती है. लेकिन ध्यान रखें कि भाप बच्चे से थोड़ी दूरी से दें ताकि जलने का खतरा न रहे.पर्याप्त आराम दिलाएं खांसी और सर्दी में शरीर को ठीक होने के लिए आराम और नींद बहुत जरूरी है. बच्चे को आराम दें.बुखार हो तो पैरासिटामोल दें (डॉक्टर की सलाह से)

अगर बच्चे को बुखार या दर्द है, तो डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज में पैरासिटामोल दी जा सकती है.धूल और धुएं से दूर रखें ढीले, आरामदायक कपड़े पहनाएंबच्चे को बहुत गर्म या भारी कपड़े न पहनाएं. आरामदायक कपड़े शरीर के तापमान को संतुलित रखते हैं.

इन सब से अलग पीडियाट्रिशियन किसी भी कंडीशन में बच्चे को खुद से कफ सिरप या एंटीबायोटिक न देने की सलाह देते हैं. साथ ही किसी तरह का घरेलू नुस्खा आजमाने से भी बचें. अगर बच्चे को तेज बुखार हो, सांस लेने में तकलीफ हो, सांस के साथ तेज आवाज आए, या दूध खाना निगले में समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

By ANJALI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *